Tuesday 18 April 2017

शैक्षिणक सेमिनार में डॉ० मुमताज़ नैयर का संबोधन, छात्रों को बेहतर कैरियर के दिए टिप्स

0
विद्यार्थियों का चाहिए कि पढ़ाई हमेशा ही ईमानदारी पूर्वक करें, क्योंकि ईमानदारी पूर्वक किया गया अध्ययन कभी बेकार नहीं जाता। बुलंद इरादा और दृढ़ इच्छा शक्ति के सामने आर्थिक कठिनाई कभी बाधक नहीं बन सकती। विद्यार्थियों को नेक बनने के साथ सच्चाई के पथ पर आगे बढ़ने की राह पर अग्रसर होना चाहिए। यह बातें सोमवार को वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मुमताज नैयर ने चूड़ीपट्टी स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित मार्गदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। किशनगंज के छतरगाछ (ठाकुरगंज विधानसभा) के निवासी  डॉ. मुमताज नैयर, साउथैप्टन यूनिवर्सिटी, यूनाईटेड ¨कगडम में वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं। 



अपने संबोधन में डॉ० नैयर ने स्थानीय युवाओं को आगे बढ़ने व बेहतर करियर बनाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि मैट्रिक के एक वर्ष और इंटरमीडिएट के दो वर्ष विद्यार्थियों के जीवन का टर्निंग प्वाइंट होता है। इन तीन वर्षों के अध्ययन के बल पर विद्यार्थियों के कैरियर की दिशा तय होती है। प्रतियोगिता के इस युग में ईमानदारी पूर्वक किए गए मेहनत व सतत अध्ययन के बल पर ही विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हो सकती है। प्रत्येक विद्यार्थी में जीवन में कुछ विशेष करने के गुण विद्यमान रहते हैं। जरूरत इस बात की होती है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए विद्यार्थियों को मानसिक रूप से मजबूत बनना होगा। 

वहीं वैज्ञानिक मुमताज नैय्यर ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कई सफल लोगों के जीवन पर विस्तृत चर्चा की । साथ ही कहा कि संसार में ऊंचे पदों पर पहुंचने वाले सभी व्यक्तियों को विद्यार्थी जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। लेकिन दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर ऐसे लोग आर्थिक कठिनाई के बावजूद भी आगे बढ़ते हुए अपने लिए बेहतर कैरियर की तलाश करने में सफल रहे। इस दौरान मुख्य रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी वैद्यनाथ प्रसाद, अफजल हुसैन, आफाक आलम, आरफिन नूर, शिफा सैय्यद हाफिज, रेजा सैय्यद हाफिज, मंच संचालक तौसिफ समद और अशोक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment