Tuesday 7 March 2017

अब किशनगंज सहित पुरे बिहार में नहीं चलेगी जुगाड़ गाड़ी

0


ज़िला किशनगंज ही नहीं बल्कि पुरे सीमांचल और बिहार में सवारी और मालढुलाई की लाइफलाइन कही जाने वाली जुगाड़ गाड़ी अब बंद हो जाएगी I जुगाड़ गाडी में सफर करने वाले लोगों की सुरक्षा और दिन-ब-दिन एक्सीडेंट की बढ़ती हुई घटनाओं के मद्देनज़र राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने आदेश ने इसे बंद  फैसला लिया है I   ठेला में इंजन लगाकर बनाई गई जुगाड़ गाड़ी को तुरंत बंद करने के लिए परिवहन विभाग ने इस आदेश को सख्ती से लागू करने का आदेश अधिकारियों को दिया है। पिछले कुछ समय से बिहार में जुगाड़ गाड़ी का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। परिवहन विभाग ने सोमवार को जुगाड़ गाड़ी को प्रतिबंधित किए जाने के आदेश का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है। जिलों के डीएम-एसपी और परिवहन पदाधिकारी को आदेश का पालन सुनिश्चित कराने को कहा है। 



सुप्रीम कोर्ट के नए निर्देश के अनुसार अब बिहार में जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर रोक लग गयी है ।   इन गाड़ियों का इस्तेमाल माल ढुलाई के लिए अधिकांश रूप से किया जाता है. इसके लिए न तो रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ती है और न ही कोई टैक्स देना पड़ता है. साथ ही पर्यावरण को नुकसान भी पहुंचता है. । लेकिन, इन सबके बावजूद ऐसी जुगाड़ गाडियां बड़े आराम से सड़कों पर दौड़ती नजर आती हैं । इन गाड़ियों पर किसी तरह के जुर्माने का कोइ भी प्रावधान मोटर-वाहन अधिनियम में नहीं है । हालाँकि इन जुगाड़ गाड़ियों के बंद होने से उनके मालिकों को आर्थिक परेशानी होगी लेकिन इसके बंद  होने से कई लाभ होंगे जिनमें पर्यावरण और लोगों की सुरक्षा अहम हैं । 
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment