Saturday 25 February 2017

जानिए किशनगंज के सांसद मौलाना क़ासमी के आदर्श ग्राम एकरा गाँव (Ekra Village) का हाल

0

वर्ष 2014 में केंद्र में भाजपा द्वारा संचालित एनडीए सरकार के गठन के बाद सांसद आदर्श ग्राम योजना (Saansad Adarsh Gram Yojana) की शुरुवात की गई थी! देश के अन्य जिलों (लोकसभा छेत्रों) की तरह किशनगंज ज़िले के सांसद मौलाना असरारुल हक़ क़ासमी ने भी साल 2014 में ही दिघलबैंक ब्लॉक (Dighalbank Block) के अंतर्गत स्तिथ एकरा गाँव (Ekra Village) को गोद लिया! सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत मौलाना असरारुल हक़ क़ासमी द्वारा एकरा गाँव को गोद लेने के निर्णय का गाँव वालों और आसपास के इलाके वालों ने स्वागत किया! लेकिन वहीँ दूसरी तरफ किशनगंज लोकसभा छेतर के अन्य हिस्सों / गाँवों के लोगों को मायूसी हुई कि उनका इलाका विकास से महरूम रह गया ! आज सांसद आदर्श ग्राम योजना के लॉन्च (शुरुवात) हुए करीब ढाई (2.5) वर्ष गुज़र चुके हैं और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एकरा गाँव (Ekra Village) अब तक एक आदर्श गाँव की सारी सुविधाएँ नहीं मिली हैं! केंद्र सरकार की इस योजना में ये लक्ष्य था कि यदि "प्रत्येक सांसद पांच साल में तीन गांवों को विकसित करने का निर्णय लेता है, तो देश के कई गांवों को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है।” इस योजना के अंतर्गत सभी सांसदों को यह निर्देश दिया था कि वह वर्ष 2016 तक अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव में विकास कार्य कर उसे आदर्श गाँव बनाएं और वर्ष 2019 तक दो और गाँव को विकसित करें। लेकिन फ़िलहाल  जो हालात हैं इससे लग रहा है कि एकरा गाँव (Ekra Village) के आदर्श ग्राम बनने का सपना पूरा होने के लिए काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है! मौलाना असरारुल हक़ क़ासमी एक सुलझे हुए सांसद और नेता हैं उम्मीद है वर्ष 2019 से पहले अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले वे एकरा गाँव (Ekra Village) को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित कर देंगे! 



सांसद आदर्श ग्राम योजना के उद्देश्य

1 . पहचानी गईं ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए नेतृत्व की प्रक्रियाओं को गति प्रदान करना। 
2 . जनसंख्या के सभी वर्गों के जीवन की गुणवत्ता के स्तर में सुधार निम्न माध्यमों से करना

  • बुनियादी सुविधाएं में सुधार
  • उच्च उत्पादकता
  • मानव विकास में वृद्धि करना
  • आजीविका के बेहतर अवसर
  • असमानताओं को कम करना
  • अधिकारों और हक की प्राप्ति
  • व्यापक सामाजिक गतिशीलता
  • समृद्ध सामाजिक पूंजी

3 . स्थानीय स्तर के विकास और प्रभावी स्थानीय शासन के मॉडल इस प्रकार बनाना जिससे आस-पड़ोस की पंचायतें प्रेरित और प्रोत्साहित होकर उन मॉडल को सीखने और अपनाने के लिए तैयार हों।

4 . चिंहित आदर्श ग्राम को स्थानीय विकास के ऐसे केंद्रों के रुप में विकसित करना जो अन्य ग्राम पंचायतों को प्रशिक्षित कर सकें।

सांसद आदर्श ग्राम योजना की मान्यताएं

  • लोगों की भागीदारी को स्वीकार करना जैसा समस्याओं का अपने आप में समाधान है-सुनिश्चित करें कि समाज के सभी वर्ग ग्रामीण जीवन से संबंधित सभी पहलुओं से लेकर शासन से संबंधित सभी पहलुओं में भाग लें।
  • अंत्योदय का पालन करें- गांव के 'सबसे गरीब और सबसे कमजोर व्यक्ति "को अच्छी तरह जीवन जीने केल लिए सक्षम बनाएँ।
  • लैंगिक समानता और महिलाओं के लिए सम्मान सुनिश्चित करें।
  • सामाजिक न्याय की गारंटी को सुनिश्चित करें।
  • श्रम की गरिमा और सामुदायिक सेवा और स्वैच्छिकता की भावना को स्थापित करें।
  • सफाई की संस्कृति को बढ़ावा दें।
  • प्रकृति के सहचर के रुप में रहने के लिए-विकास और पारिस्थितिकी के बीच संतुलन सुनिश्चित करें।
  • स्थानीय सांस्कृतिक विरासत संरक्षण और प्रोत्साहन दें।
  • आपसी सहयोग, स्वयं सहायता और आत्म निर्भरता का निरंतर अभ्यास करना।
  • ग्रामीण समुदाय में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना।
  • सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी बरतना।
  • स्थानीय स्वशासन की भावना को विकसित करना।
  • भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों में प्रतिष्ठापित मूल्यों का पालन करना।
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment