Tuesday 29 November 2016

कैसा होगा सोंथा में इंटरनेशनल एजुकेशनल कांफ्रेंस? एक नज़र

0

आगामी 11 दिसंबर, 2016 (रविवार) को नेशनल कॉउंसिल फॉर प्रोमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज National Council for Promotion of Urdu Language (NCPUL) के सहयोग से गैर सरकारी संस्था (NGO) ह्यूमन चेन किशनगंज जिले के  सोंथा (कोचाधामन प्रखंड) में पहला इंटरनेशनल एजुकेशनल कांफ्रेंस आयोजित करने जा रहा है! सुबह करीब 9:30 बजे शुरू होनेवाले इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस को लेकर कोचाधामन के स्थानीय लोगों के साथ - साथ पुरे किशनगंज और सीमांचल के अन्य जिलों पूर्णिया, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, उत्तर दिनाजपुर आदि के लोगों में काफी उत्साह है! शिक्षा के महत्वता पर आधारित इस विशेष कार्यक्रम में देश - विदेश से कई दिग्गज जमा होंगे और अपने विचार व्यक्त करेंगे जिसके व्यापक लाभ आम लोगों को पहुँचेगा! 



अब यह सवाल उठना लाज़िम है कि इंटरनेशनल एजुकेशनल कांफ्रेंस में होगा क्या? बेशक़ यह सवाल उठना भी चाहिए और बार - बार उठाया भी जा रहा है! इसका बहुत ही आसान और सीधा जवाब अगर एक वाक्य में दिया जाये तो इस कांफ्रेंस के मध्यम से सोंथा (सीमांचल) की सरजमीं से पुरे सीमांचल को देश और दुनिया से जोड़ा जायेगा! क्योंकि इस कांफ्रेंस में कई विश्वविद्यालयों (यूनिवर्सिटियों), एनसीपीयूल (NCPUL), शिक्षण संस्थानों, स्कूलों और मदरसों के प्रतिनिधिगण एक मंच पर इकठ्ठा होंगे इसलिए शिक्षा से जुड़े विभिन्न आयामों (पहलुओं) पर विस्तृत (detailed) चर्चा होगी जिसके बहुआयामी लाभ होंगे! आयोजकों को यह विश्वास है कि यह इंटरनेशनल कांफ्रेंस सीमांचल के शिक्षा के छेत्र में एतिहासिक दिशा - निर्देश रेखांकित करने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा! आयोजकों ने इस एकदिवसीय कांफ्रेंस को संक्षेप में बयान करते हुए कुछ मुख्य बिंदु साझा किये हैं जो निमन्नलिखित हैं! 

(i) विश्वविद्यालय, एनसीपीयूल, स्कूल और मदारिस : संपर्क, प्रोत्साहन और संभावना

(ii) शिक्षा मंत्रालय, बिहार सरकार से सीमांचल किस प्रकार लाभांभित हो सकता है? 

(iii) अल्पसंख्यक मंत्रालय, बिहार सरकार से सीमांचल किस प्रकार लाभांभित हो सकता है

(iv) उर्दू के विस्तार / प्रसार के लिए भारत सरकार द्वारा गठित सबसे बड़ी संस्था एनसीपीयूल से सीमांचल को कैसे लाभंभित किया जा सकता है? 

(v) देश के बड़े बड़े शैक्षेणिक संस्थानों के माध्यम से सीमांचल को किस प्रकार लाभ मिल सकता है? 

इन्हीं प्रश्नों, अहम् मुद्दों का उत्तर ढूढ़ने, हल निकालने और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों और दिगज्जों को एक मंच पर आमंत्रित किया गया है! 

इंटरनेशनल एजुकेशनल कांफ्रेंस का उद्घाटन जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति (Vice Chancellor)  प्रोफ़ेसर तलत अहमद द्वारा किया जायेगा जबकि मुख्य अतिथि बिहार सरकार के शिक्षा एवं सुचना प्रौधिकी मंत्री माननीय डॉ. अशोक चौधरी होंगे! 

कार्यक्रम के अन्य गणमान्य अतिथिगण क्रमश हैं: 

अध्यक्ष (Chairperson): अमीरे शरीयत हज़रत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी, (महासचिव आल इंडिया मुस्लिम पर्सनलला बोर्ड, अमीरे शरीयत इमारते शरिया बिहार, उड़ीसा और झारखण्ड, सज्जादा नाशीन खानकाह रहमानिया मुंगेर), 

सम्मानित अतिथि: प्रोफ़ेसर इर्तज़ा करीम, (डायरेक्टर, ऐन०सीपीयूएल), विशिष्ट अतिथि : बिरगेरियर सैयद अहमद अली ( प्रो वाईस चांसलर, अलीगढ मुस्लिम विश्विद्यालय, अलीगढ), डॉ. अब्दुल गफूर (माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री,  बिहार सरकार ), डॉ. अहमद अशफ़ाक़ करीम (डायरेक्टर, कटिहार मेडिकल कालेज), प्रोफ़ेसर सैयद एहतशाम हसनैन (वाईस चांसलर, जामिया हमदर्द, नई दिल्ली), जनाब जवाद अहमद सिद्दीकी (चांसलर अल्फलाह यूनिवर्सिटी ), जनाब ए०पी०सिद्दीकी (आई पी एस और रजिस्ट्रार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया) एवं प्रोफ़ेसर मोहम्मद इस्तेयाक (वाईस चांसलर, मगध यूनिवर्सिटी)! 

गरिमामय उपस्तिथि: जनाब सैयद मोहम्मद क़ुत्बुर्रहमान, (सदर, एएमयू एल्युमनाई फोरम, यूएई ), जनाब इल्यास रहमानी (वरिष्ठ जेडीयू नेता ), डॉ. असद इमाम (चैयरमैन, मिल्लिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूसन्स), शैख़ मतीउर्रहमान मदनी (चैयरमैन, तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट), प्रोफ़ेसर सोहेल साबिर (चैयरमैन, एएमयू एल्युमनाई अफीयर्स कमिटी), डॉ. राशिद नेहाल (डायरेक्टर, एएमयू सेंटर किशनगंज), प्रोफ़ेसर सरवर आलम (प्रोक्टर एवं डीन जामिया हमदर्द, नई दिल्ली), जनाब अबुल हयात (आई आर ए एस), जनाब मोहम्मद इरशाद अहमद (सदर, एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, दिल्ली), जनाब परवेज़ अकरम सिद्दीकी (सदर, जे एम आई ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, यूएई ), जनाब शहाबुद्दीन (चैयरमैन, बज़्मे सदफ इंटरनेसनल ऐंड मैनेजिंग एडिटर रिसाला सदफ, क़तर ), जनाब जुनैद हरीश (जामिया मिल्लिया इस्लामिया) और जनाब तनवीर आलम (सदर, एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, महाराष्ट्र)! 

नेतृत्व (सरपरस्ती): जनाब तस्लीम उद्दीन (पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अररिया), मौलाना असरारुल हक़ कासमी (सांसद, किशनगंज ), जनाब अब्दुल जलील मस्तान (निबंधन, उत्पाद एवं मध् निषेध मंत्री, बिहार सरकार), डॉ. जावेद आज़ाद (पूर्व मंत्री व विधायक), जनाब नोशाद आलम (पूर्व मंत्री व विधायक), मास्टर मुजाहिद आलम (विधायक, कोचाधामन), जनाब अख्तरुल ईमान (पूर्व विधायक, कोचाधामन / किशनगंज), जनाब सैयद महमूद अशरफ (सदर, जेडीयू , पूर्णियां) एवं मोहतरमा रुकिया बेगम (चैयरमैन, ज़िला परिषद)!

एक शिक्षाविद होने के नाते मैं भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्सुक हूँ और मुझे यह आशा है कि सबकी भागीदारी और सहयोग से सोंथा के उत्क्रमित हाई स्कूल में आयोजित होने वाला पहला इंटरनेशनल एजुकेशनल कांफ्रेंस काफी कामयाब होगा! आइये हम सब एक अच्छे कार्य के लिए आपस में एक साथ सीमांचल में शैक्षणिक जागरूकता और शिक्षा की स्थिति बेहतर करने के लिए प्रयास करें, इसके बहुत ही उत्साहवर्धक परिणाम हासिल होंगे! 
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment